आइस फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस- पुलिस लाइन को कराया खाली
आनन-फानन में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों के साथ पुलिस ने पुलिस लाइन को खाली कराया।;
रतलाम। आइस फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस की वजह से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों के साथ पुलिस ने पुलिस लाइन को खाली कराया। इसके अलावा आसपास के अन्य क्षेत्र भी खाली कराने पड़े।
रतलाम के जावरा में हुई अमोनिया गैस लीक होने की घटना के अंतर्गत मंगलवार को आधी रात के बाद आंटियां चौराहे पर स्थित पोरवाल आईस फैक्ट्री में स्थापित किए गए एक टैंक में भरी अमोनिया गैस लीक हो गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को जब अमोनिया गैस लीक होने का पता चला तो उनमें जान बचाने जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई और श्रमिक डर के मारे मौके से भाग गए।
फैक्ट्री के पास स्थित पुलिस लाइन में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो को टहलते समय जब उनकी आंखों में आंसू आने लगे और जलन होने लगी तो उन्हें अमोनिया गैस लीक होने का पता चला। इस दौरान सीएसपी के माता-पिता एवं भाई को भी अमोनिया गैस का असर हुआ।
उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर तुरंत पुलिस लाइन के अलावा आसपास के अन्य इलाकों को भी एहतियात के तौर पर खाली कराना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही जावरा एसडीम त्रिलोचन गौड, एसडीओपी संदीप मालवीय तथा थाना प्रभारी जितेंद्र मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने फैक्ट्री में स्थित अमोनिया टेंट पर पानी का छिड़काव किया और टैंक के वाल जिससे लीकेज हुआ था उसे बंद किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मास्क लगाकर मामले की जांच पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि टैंक की वॉल लीक होने की वजह से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है।