इंडियन आर्मी ने 7 घुसपैठिए किए ढेर- इनमें दो तीन पाकिस्तानी सैनिक
इंडियन आर्मी के हाथों ढेर हुए घुसपैठियों में दो-तीन पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल होना बताए गए हैं।;
श्रीनगर। इंडियन आर्मी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को मार गिराया गया है। ढेर होने वालों में दो-तीन पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब LOC के पास घुसपैठ की कोशिश की गई।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद में इंडियन आर्मी की ओर से कृष्णा घाटी के पास की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भारतीय सेना ने सात पाकिस्तान घुसपैठियों को मार गिराया गया है।
इंडियन आर्मी के हाथों ढेर हुए घुसपैठियों का मकसद इंडियन पोस्ट को निशाना बनाना था। लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम पर हमला किया और सात घुसपैठियों को मारकर ढेर कर दिया।
जानकारी मिल रही है कि इस ऑपरेशन में जो आतंकवादी इंडियन आर्मी के हाथों मारे गए हैं वह अलबद्र ग्रुप के मेंबर्स हो सकते हैं।
घुसपैठ की यह बड़ी कोशिश उस समय की गई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत के साथ सभी मसाले बातचीत के माध्यम से सुलझाने की बात कह चुके हैं। इंडियन आर्मी के हाथों ढेर हुए घुसपैठियों में दो-तीन पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल होना बताए गए हैं।