पूर्व मंत्री समेत कई कारोबारियों के यहां आयकर छापा

उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों में उनकी दावेदारी को देखते हुए उनकी छवि खराब करने की यह कोशिश है।;

Update: 2024-01-31 11:27 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत तथा कई कारोबारियों के घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह से छापे की कार्रवाई शुरू की है।

पूर्व मंत्री भगत के राजधानी रायपुर स्थित आवास के अलावा उऩके अम्बिकापुर निवास पर आयकर विभाग की टीम ने सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की है।आयकर विभाग की टीम ने इसके साथ ही राजधानी ला विस्टा कालोनी तथा तेलीबांधा में रहने वाले दो कारोबारियों के यहां भी छापे मारे है।Full View

आयकर विभाग की टीम ने इसके अलावा दुर्ग भिलाई के चौहान ग्रुप के मालिकों के कार्यालय और निवास पर छापे मारे है। अभी तक छापे में क्या मिला इस बारे में फिलहाल आयकर विभाग की तरफ से कोई जानकारी नही दी गई है। आयकर विभाग ने विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार राजनीतिज्ञों के यहां छापे मारे है।

इस बीच पूर्व मंत्री भगत ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों में उनकी दावेदारी को देखते हुए उनकी छवि खराब करने की यह कोशिश है।

Tags:    

Similar News