शुरुआती रुझान में यह दल गोवा में सत्ता के इतना करीब
गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के रुझान आने शुरू हो गए है कांग्रेस की टांग पीछे खींचते हुए भाजपा एक बार फिर से आगे निकल गई
नई दिल्ली। देश के सबसे छोटे राज्य में शुमार गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में सत्ता के एकदम नजदीक पहुंच चुकी कांग्रेस की टांग पीछे खींचते हुए भाजपा एक बार फिर से आगे निकल गई है। 22 सीटों पर भाजपा तो 11 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन फिलहाल 4 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। एक सीट पर अन्य दल के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
सांक्लिम विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राजधानी पणजी में बीजेपी के अतानासियों मोनसोराटे आगे चल रहे हैं। उनकी टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर से है। उधर, वालपोई से विश्वजीत राणे 1300 और उनकी पत्नी पोरियम से 2600 वोटों से आगे हैं। कैलेंगुट में कांग्रेस के माइकल लोबो बढ़त बनाए हुए हैं। गोवा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा के बीच है, लेकिन अनुमानों में इन्हें स्पष्ट बहुमत से दूर बताया गया। रुझानों में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला है।