महाकुंभ मे शिष्य ने गोल्डन बाबा को भेंट किया 251 किलो का स्वर्ण सिंहासन
गोल्डन बाबा के रूप में बन रही पहचान को देखते हुए उन्हें 251 किलो का स्वर्ण सिंहासन भेंट किया है।;
प्रयागराज। गोल्डन बाबा के नाम से विख्यात महामंडलेश्वर अरुण गिरी को उनके शिष्य ने 251 किलो सोने का स्वर्ण सिंहासन भेंट किया है। आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरी को अवधूत बाबा के नाम से जाना जाता है।
गोल्डन बाबा के नाम से प्रसिद्ध महामंडलेश्वर अरुण गिरी के शिष्य ने 251 किलो सोने का स्वर्ण सिंहासन भेंट किया है। महाकुंभ- 2025 के सेक्टर- 14 में स्थापित श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी को भेंट किए गए स्वर्ण सिंहासन के सोने की चुंधिया देने वाली चमक और उसमें की गई नक्काशी हर किसी का मन मोह रही है।
आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद बताते हैं कि आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी स्वर्ण आभूषण धारण करते हैं। इसलिए लोग उन्हें गोल्डन बाबा के नाम से भी पहचान और पुकारने लगे हैं। महामंडलेश्वर के शिष्य ने उनकी गोल्डन बाबा के रूप में बन रही पहचान को देखते हुए उन्हें 251 किलो का स्वर्ण सिंहासन भेंट किया है।