ट्रेन में एक व्यक्ति से अवैध महंगी शराब जब्त- आबकारी विभाग...
क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर, डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध महंगी शराब जब्त की गयी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल के आबकारी विभाग और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध महंगी शराब जब्त की गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ एवं जिला आबकारी भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी-3 में तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान आरोपी सुनकारा नरेश निवासी मकान नंबर 7 वेनकरम थाना पल्ली आंध्र प्रदेश से 63 बोतल महंगी शराब, जो अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही थी जब्त की गयी।
जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 1 लाख 51 हजार 200 रुपए है। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।https://youtu.be/4Eb2Y55CeSs