सैंया भए कोतवाल फिर ड्राइविंग लाइसेंस की क्या जरूरत- आप एमएलए...
पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए पटाखे फोड़ रही बाइक का ₹20000 का चालान काटा है।;
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर्व की सजगता के चलते पेट्रोलिंग कर रही दिल्ली पुलिस ने ओखला इलाके में मोडिफाइड साइलेंसर से गोली फोड़ने की आवाज निकाल रहे आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे का₹20000 का चालान किया है। जांच पड़ताल के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस एवं पहचान पत्र दिखाने से इनकार करने वाले विधायक बेटे का कहना था कि उसे ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान बेटे की वजह से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा के मददेनजर पेट्रोलिंग कर रही दिल्ली पुलिस ने ओखला इलाके में दो व्यक्तियों के खिलाफ मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक का उपयोग करने और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी गलत तरीके से सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ने की तेज आवाज निकाल रहे थे। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब दोनों को रोक कर उनसे पूछताछ की तो उनमें से एक लड़के ने खुद के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा होने का दावा किया।
पुलिस का कहना है कि साइलेंसर से पटाखे फोड़ते पकड़े गए आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे ने ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाने से भी इनकार कर दिया और कहा कि उसे ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।
उधर लड़के का आरोप है कि गाड़ी पर आम आदमी पार्टी का झंडा देखने के बाद उसे चालानी कार्रवाई का निशाना बनाया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए पटाखे फोड़ रही बाइक का ₹20000 का चालान काटा है।