बस का भयंकर एक्सीडेंट- 24 छात्राएं हुई घायल- हॉस्पिटल में एडमिट
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है।;
फतेहपुर। जिले में आज सुबह शैक्षिक भ्रमण पर कानपुर जा रही छात्राओं की बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 24 से अधिक छात्राएं घायल हो गई, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिंदकी थाना क्षेत्र के बिंदकी में स्थित जीजीआईसी की लगभग तीन दर्जन छात्राएं एक बस पर सवार होकर शैक्षिक भ्रमण पर जा रही थी कि ओंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास बस खड़े ट्रेलर में टकरा गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया है। कुछ छात्राओं को कानपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की जानकारी होते ही जिला विद्यालय निरीक्षक राम प्रकाश सिंह कानपुर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।