जारी हुआ आदेश-8 फरवरी तक आठवीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों का कड़ाई से पालन करने के लिए बीएसए को कहा गया है।;

Update: 2025-02-05 10:38 GMT

वाराणसी। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ 2025 के श्रद्धालुओं का प्रवाह वाराणसी में भी अभी तक बना हुआ है। ऐसे हालातो में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों को 8 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित की जाएगी।

बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं की बाबा विश्वनाथ की नगरी में उमड रही भीड़ को देखते हुए आगामी 8 फरवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

प्रशासन की ओर से जारी किया गया यह आदेश फिलहाल शहरी इलाके के स्कूलों के लिए जारी किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल बृहस्पतिवार से खोले जाएंगे। इससे पहले 5 फरवरी तक जिले भर के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था।

बुधवार को जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों का कड़ाई से पालन करने के लिए बीएसए को कहा गया है।Full View

Tags:    

Similar News