डाकघर में सीबीआई का छापा- रिश्वतखोर दो अफसर गिरफ्तार
सीबीआई की कार्यवाही इतनी गोपनीय रही कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।;
आजमगढ़। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम द्वारा प्लानिंग तैयार कर की गई छापामार कार्यवाही में डाक विभाग के सब डिविजनल इंस्पेक्टर, ओवरसीयर एवं डाक सहायक को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की कार्यवाही इतनी गोपनीय रही कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग सकी।
बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से जिला मुख्यालय स्थित डाकघर पर की गई छापामार कार्यवाही में₹10000 की रिश्वत लेते हुए सब डिविजनल इंस्पेक्टर रमेश कुमार, ओवरसीज हेड ब्रिकेश पांडे और साथ ही पोस्टल असिस्टेंट हेड ऑफिस अच्छे लाल को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले व्यक्ति का चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा भारतीय डाक आजमगढ़ में शाखा पोस्ट मास्टर ग्रामीण डाक सेवा के पद पर हुआ था।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। बातचीत के दौरान मांगी गई₹25000 की धनराशि घटकर 10000 रुपए हो गई थी।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीबीआई से संपर्क किया। जिसके चलते सीबीआई ने तीनों रिश्वतखोरों को गिरफ्तार करने का गोपनीय प्लान तैयार किया और आज छापामार कार्यवाही करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की कार्यवाही इतनी गोपनीय रही कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग पाई।