बॉर्डर पर भारत और बांग्लादेश में झड़प- हमले में एक जवान घायल

हमले में घायल हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-02-05 10:29 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बॉर्डर पर बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के साथ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों की झड़प हो गई। घुसपैठ को नाकाम करने में एक जवान घायल हो गया। बीएसएफ ने हथियार लेकर घुस रहे एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जनपद में भारत बांग्लादेश की सीमा से लगे मलिकपुर गांव में चार एवं 5 जनवरी की रात हुई डकैती और स्मगलिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के कई लोग बीती रात बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ करने वाले बदमाशों को जब खदेड़ा तो इसी दौरान उन लोगों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला बोल दिया। बीएसएफ ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। बदमाशों ने इस दौरान टीम की गाड़ी भी छीनने की कोशिश की और धारदार हथियारों से टीम पर हमला बोल दिया।

सुरक्षा बलों ने बदमाशों पर गोला बारूद दागने के अलावा गोलियां भी चलाई, जिससे बुरी तरह घबरा बदमाश अपनी जान बचाकर बांग्लादेश की तरफ भाग निकले। बीएसएफ के जवानों ने इस दौरान एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में घायल हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News