गुरुग्राम की बस्ती में नफरती पोस्टर- 2 दिन में झुग्गियां खाली कर दो...
विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को भडकी हिंसा का असर अभी तक गुरुग्राम के भीतर देखने को मिल रहा है
गुरुग्राम। विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को भडकी हिंसा का असर अभी तक गुरुग्राम के भीतर देखने को मिल रहा है। सेक्टर- 69 की झुग्गियांें के बीच रखे खोखे के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा चेतावनी भरा पोस्टर लगाने से लोगों में सनसनी फैल गई है। प्रवासी कामगारों को 2 दिन के भीतर झुग्गियों को खाली करके भाग जाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने फिलहाल पोस्टर को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टर लगाने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है। उधर हिंदू संगठनों ने पोस्टर लगाने के मामले से कोई लेना देना होने से इनकार कर दिया है।
बादशाहपुर थाना पुलिस इलाके की कामगार बस्ती में धमकी भरा पोस्टर लगा मिलने से गुरुग्राम के कुछ सेक्टरों में दहशत पैदा कर दी है। हाथ से लिखे यह पोस्टर प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बाहर चिपकाए गए हैं। ऐसे ही एक पोस्टर में लिखा गया था कि 2 दिन के भीतर झुग्गियां खाली कर दो नहीं तो इनमें आग लगा दी जाएगी और अपनी मौत के लिए तुम खुद जिम्मेदार होंगे।
नफरती पोस्टर लगे होने की जानकारी मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन दिया कि वह खुद को पूरी तरह से सुरक्षित समझे। फिलहाल झुग्गियों की सुरक्षा के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।