मुंह में दबाकर ले गए गुलदार ने 12 साल के किशोर को बनाया निवाला

12 वर्षीय किशोर को मुंह में दबाकर ले गए गुलदार ने उसे मौत के घाट उतार दिया और उसे निवाला बना कर खा गया।

Update: 2022-11-28 08:04 GMT

देहरादून। 12 वर्षीय किशोर को मुंह में दबाकर ले गए गुलदार ने उसे मौत के घाट उतार दिया और उसे निवाला बना कर खा गया। खून के धब्बे खोजते हुए जंगल में पहुंचे परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया।

बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मयकोट निवासी एक 12 वर्षीय किशोर को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। 12 वर्षीय किशोर उस समय गुलदार का निवाला बना जब वह मयकोट गांव से वापस अपने घर लौट रहा था।

रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने किशोर के ऊपर हमला बोल दिया और अपने मुंह में दबाकर उसे जंगल में ले गया। काफी समय बाद तक भी जब किशोर अपने घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रास्ते में खून के धब्बे मिलने पर ग्रामीणों ने जंगल में किशोर की तलाश की। रास्ते से तकरीबन 150 मीटर दूर झाड़ियों में जब किशोर का शव बरामद हुआ तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Tags:    

Similar News