बच्चों के लिये खुशखबरीः स्कूलों की चार दिनों की छुट्टी घोषित

इसी के चलते बीएसए ने सोमवार तक का अवकाश घोषित कर दिया है।

Update: 2024-08-02 06:48 GMT

बदायूं। कांवड़ियों के भारी संख्या में आवागमन की वजह से स्कूलों की सोमवार तक की छुट्टी घोषित कर दी है। अब बदायूं में मंगलवार से स्कूल खुलेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किये गये निर्देश के अनुसार शिवरात्रि के महापर्व पर जलाभिषेक के चलते कांवड़ियों का भारी संख्या में आवागमन शुरू हो गया है। बदायूं में मोक्षदायिनी का कछला घाट है। ऐसे में यहां पर विभिनन जिले के अलावा राजस्थान तक के कांवड़िये आते हैं। उनकी सहूलियत को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया।

बरेली-मथुरा मार्ग पर पूरे सावन शुक्रवार रात से सोमवार शाम तक डायवर्जन रहता है, जिसकी वजह से स्कूल और कॉलेजों तक बसें नहीं पहुंच पाती है। इसी के चलते बीएसए ने सोमवार तक का अवकाश घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News