पूर्व सपा विधायक को 29 साल बाद मिली बड़ी राहत- थाने पर बवाल....

हालांकि वापसी के संबंध में शासन की ओर से वर्ष 2014 में संस्तुति आई थी।;

Update: 2025-02-02 07:04 GMT

अलीगढ़। थाने पर हुए उपद्रव के दौरान आगजनी एवं तोड़फोड़ के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे वीरेश यादव को 29 साल बाद बड़ी राहत मिली है। पूर्व विधायक समेत 19 आरोपियों को अदालत द्वारा बरी कर दिया गया है।

जनपद अलीगढ़ के दादो थाने में वर्ष 1996 में हुए उपद्रव के दौरान आगजनी एवं तोड़फोड़ करने के मुकदमे में शामिल किए गए समाजवादी पार्टी के विधायक रहे वीरेश यादव समेत सभी 19 आरोपियों को अदालत द्वारा बरी कर दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के तीन बार के पूर्व विधायक वीरेश यादव पर कुल चार मुकदमे दर्ज हुए थे। जिनमें वर्ष 2022 में प्रक्रिया पूरी हुई और क्रमवार 3 वर्षों के भीतर सपा के पूर्व विधायक चारों मुकदमों में बरी हो गए। हालांकि वापसी के संबंध में शासन की ओर से वर्ष 2014 में संस्तुति आई थी।

मगर अदालत ने मुकदमे को वापसी योग्य नहीं मानते हुए मुकदमा वापस लेने संबंधी प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था।Full View

Tags:    

Similar News