लापरवाही पर एक्शन- फोन नहीं उठाने वाले लेखपाल के वेतन पर रोक
तहसीलदार की ओर से की गई इस कार्यवाही से अब लापरवाह कानूनगो एवं लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।;
बरेली। लापरवाही को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत फोन नहीं उठाने वाले लेखपाल के वेतन पर तहसीलदार की ओर से रोक लगा दी गई है। एक लेखपाल को कृषि गणना का कार्य नहीं करने तथा दो लेखपालों को सूचना दिए बगैर अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार की ओर से की गई इस कार्यवाही से अब लापरवाह कानूनगो एवं लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल आंवला के तहसीलदार आशीष कुमार सिंह की ओर से आयोजित की गई लेखपालों एवं कानून को की बैठक में फार्मर रजिस्ट्री और सीमा स्तंभ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई थी इस दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तहसीलदार ने लेखपाल राजीव सक्सेना का वेतन रोकने के आदेश दे क्योंकि वह उनका वह अन्य का फोन नहीं उठा रहे थे और वह अपनी मर्जी से तहसील दफ्तर आते थे तहसीलदार ने कृषि गणना कार्य नहीं करने के लिए लेखपाल तनवीर मियां तथा बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने पर लेखपाल नीतू गंगवार एवं अजय भास्कर को नोटिस जारी किया है।
लेखपाल प्रवेश लता को 19 दिनों से आय प्रमाण पत्र लंबित रखने के कारण तहसील द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है लेखपालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई तहसीलदार की इस कार्यवाही से अब लापरवाह कानून को एवं लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।