चक दे इंडिया- बेटियों ने मारा मैदान-अंडर 19 में फिर वर्ल्ड चैंपियन
साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान भी उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे।;
कुआलालंपुर। वूमेंस अंडर 19 t20 वर्ल्ड कप में बेटियों ने मैदान मारते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया है। भारत ने लगातार दूसरी बार वूमेंस अंडर 19 t20 कप जीता है। फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों ने साउथ अफ्रीका को नो विकेट से पराजित किया है।
रविवार को क्लालालंपुर में खेले गए वुमेन अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने का फैसला लिया। क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने केवल 11.02 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया।
भारत की ओर से जी त्रिशा ने 33 गेंद पर 44 रन की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान भी उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जी त्रिशा प्लेयर ऑफ द फाइनल डिक्लेअर की गई है, उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है।
मिले अवार्ड को जी त्रिशा ने अपने पिता को समर्पित किया है। वर्ष 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट में भी भारत ने जीत हासिल की थी।