टाटानगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग- यात्रियों में मचा हड़कंप

ट्रैक पर दौड़ रही मुरी एक्सप्रेस में अचानक से आग लग जाने के बाद भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

Update: 2023-08-05 07:15 GMT

अलीगढ़। यात्रियों को लेकर ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही मुरी एक्सप्रेस में अचानक से आग लग जाने के बाद भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुआं देखकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में आगजनी का शिकार हुए कोच को अलग कर रेलगाड़ी को टाटानगर के लिए रवाना किया गया। शनिवार को जम्मूतवी से चलकर टाटानगर जाने वाली मुरी एक्सप्रेस जब यात्रियों को लेकर फर्राटा भरते हुए ट्रैक पर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी तो अचानक से ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। ट्रेन के कोच से आग की लपटे एवं धुआं देखकर भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।


जानकारी मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने आनन-फानन के भीतर अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो को खाली कराना शुरू कर दिया। इसी बीच ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाकर सबसे पहले लगेज बोगी के सामान को बाहर निकाला गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग बुझाने के उपकरणों के साथ आग को काबू में करने के प्रयास शुरू किए। तकरीबन आधे घंटे की कड़ी कवायद के बाद आग काबू में आ सकी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है। ट्रेन के जिस कोच में आग लगी थी उसे अलग करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। अब आरपीएफ एवं रेलवे के अफसर संयुक्त रूप से आग लगने की इस घटना में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News