दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के समीप लगी आग- मरीजों से कराया खाली
राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमरजैंसी वार्ड के समीप आग लगने से अफरा तफरी मच गई है।;
नई दिल्ली। राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमरजैंसी वार्ड के समीप आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। दूसरी मंजिल पर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी आग की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया गया है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमरजैंसी वार्ड के नजदीक एंडोस्कोपी रूम में आग लग गई है। दोपहर तकरीबन 12:00 बजे के समीप लगी आग की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को आनन-फानन में वहां से बाहर निकाल लिया गया है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। ओपीडी की दूसरी मंजिल में एमरजैंसी वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी आग को बुझाने में फायर फाइटर तत्परता के साथ जुट गए हैं।