मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग- EVM भी जली

बस के भीतर आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर वोटिंग संपन्न करने वाले कर्मचारी सवार थे।

Update: 2024-05-08 04:47 GMT

बैतूल। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत हुए तीसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम मशीनों एवं मतदान कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस आग का गोला बन गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। पोलिंग पार्टियों ने बस की खिड़की से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस हादसे में कुछ ईवीएम मशीन में भी जल गई है।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत बैतूल के साईखेड़ा थाना क्षेत्र के इलाके में मतदान संपन्न कराने के लिए गई पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों के साथ बस में सवार होकर वापस मुख्यालय पर लौट रही थी। बस के भीतर आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर वोटिंग संपन्न करने वाले कर्मचारी सवार थे।

पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल ने बताया है कि सोनोरा गोला के पास पहुंचते ही बस में आग लग गई। जैसे ही बस आग का गोला बनने लगी, वैसे ही गाड़ी के भीतर बैठे कर्मचारियों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर खुद को किसी तरह से बाहर निकाला। बस में आग लगने के इस हादसे में कुछ ईवीएम मशीनों के अलावा कर्मचारियों का सामान और बैग आदि जल गए हैं। 6 मतदान पार्टियों के पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट मशीन ने आदि सामान था।Full View

पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल की वीवी पेट, मत पत्र और सील वगैरा चुनाव सामग्री इस हादसे में जल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने किसी तरह आग का गोला बनी बस पर पानी बरसाते हुए उसमें लगी आग पर काबू पाया है। सूचना मिलते ही कलक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को ले जाने के लिए दूसरी बस मौके पर मंगवाई।

Tags:    

Similar News