10 मीट दुकानदारों के खिलाफ दर्ज हुई FIR- विश्वनाथ धाम के पास बेच रहे..

कल्याण विभाग के अधिकारी संतोष पाल की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।;

Update: 2025-01-12 11:15 GMT

वाराणसी। श्री विश्वनाथ धाम के 2 किलोमीटर के एरिया में मांस बेच रहे तकरीबन दर्जन पर दुकानों के दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

रविवार को वाराणसी में श्री विश्वनाथ धाम के 2 किलोमीटर परिक्षेत्र में मीट की दुकान खोलकर मांस बेच रहे 10 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दशाश्वमेध एवं चौक थाना में इस संबंध में पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग के अधिकारी संतोष पाल की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग के अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि काशी विश्वनाथ धाम के 2 किलोमीटर परिक्षेत्र में मांस बेच रहे 10 दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नहीं है ।

दुकानदारों को जब विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया तो आरोपियों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 10 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अब मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।Full View

Tags:    

Similar News