सर्राफा कारोबारी से 2 लाख की लूट- कमेटी के पैसे लेकर जा रहे थे घर

अरविंद वर्मा तल्हेडी स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद बस में सवार होकर घर लौट रहे थे।;

Update: 2025-01-12 12:15 GMT

सहारनपुर। कमेटी के पैसे लेकर घर जा रहे सर्राफा कारोबारी से बदमाशों द्वारा₹200000 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर एवं पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कारोबारी के साथ हुई लूट से अन्य व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।

जनपद के देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोशीवाड़ा में रहने वाले अरविंद वर्मा तल्हेडी स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद बस में सवार होकर घर लौट रहे थे।

कमेटी के पैसे लेकर घर जा रहा सर्राफा कारोबारी जब पैदल ही चलते हुए मोहल्ला गुजर वाडा तिराहे पर पहुंचा तो उसी समय पीछे से दौड़ते हुए आए युवक ने कारोबारी के हाथ से थैला छीन लिया।

कारोबारी शोर मचाते हुए भागते बदमाश के पीछे दौड़ा, लेकिन हाईवे पर पहले से खड़ी बाइक पर बैठकर बदमाश मौके से फरार हो गया।

लूट की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुनील नागर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद अरविंद की बेटी की शादी होने वाली है और शादी के खर्चों के लिए अरविंद ने कमेटी से ₹200000 उठाए थे। इंस्पेक्टर सुनील नागर का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके। सर्राफा कारोबारी के साथ हुई ₹200000 की लूट की घटना से अन्य व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।Full View

Tags:    

Similar News