पांचवी और आठवीं की पूरक परीक्षा में आए कम प्रश्न पत्र, मचा हड़कंप
विभागीय कर्मियों की लापरवाही से बच्चों को मानसिक तनाव झेलने को मजबूर होना पडा।
उमरिया। शिक्षा विभाग का भी जवाब नही है, एक अनार और सौ बीमार वाली बात को शत प्रतिशत खरा साबित करते हुए लापरवाह विभाग ने परिक्षार्थियों के मुकाबले कम प्रश्नपत्र भेज दिये। जिससे परीक्षा देने आये बच्चों को प्रश्नपत्र नही मिल सके। लंबे इ्रंतजार के बाद बच्चों को प्रश्नपत्र मिल पाये तब कही जाकर वह परीक्षा दे सके। विभागीय कर्मियों की लापरवाही से बच्चों को मानसिक तनाव झेलने को मजबूर होना पडा।
शुक्र्र्र्र्रवार को जिले में आयोजित कक्षा पांच व आठ की पूरक परीक्षा में एक बार फिर से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के मानपुर विकासखंड में पांचवी और आठवीं के पूरक परीक्षा हो रही हैं। जहां पर परीक्षा केंद्रों में कम प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद पूरे विकासखंड में हलचल मच गई और अधिकारियों तक बात पहुंचने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की और छात्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने की तैयारी में जुट गए।
मानपुर विकासखंड के 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालित हो रही है। जहां पर कि आज सामान्य अंग्रेजी का पेपर है और लगभग 790 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे हुए थे। जब परीक्षा का समय शुरू होने वाला था तो कुछ परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र का लिफाफा खुलने के बाद प्रश्न पत्र कम निकले।
बीआरसीसी मानपुर यज्ञ सेन त्रिपाठी ने लापरवाही पर कार्यवाही करने से पल्ला झाडते हुए बताया कि कुछ परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र कम निकले थे। व्यवस्था कराकर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित कराई जा रही है। 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालित हैं।
रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश