यहाँ हुए भूकंप के इटके महसूस- लोगों में मचा कोहराम

भूकंप में अबतक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।;

Update: 2024-04-21 04:14 GMT

ताइपे। ताइवान के हुलिएन काउंटी में रविवार सुबह 10:40 बजे समुद्री क्षेत्र में 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के इटके महसूस किए गए। यह जानकारी चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने दी।  

सीईएनसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 23.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.60 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था और इसकी गहराई 20 किमी थी। भूकंप में अबतक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News