गृहमंत्री से सवाल पूछने का ऐलान करने वाले किसान नजर बंद

पुलिस ने भाजपा की महा विजय संकल्प रैली से पहले ही घर के भीतर साथियों सहित नजर बंद कर दिया है।;

Update: 2024-05-20 08:06 GMT

हिसार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता से सवाल पूछने वाले किसान को अतिरिक्त चौकसी बरत रही पुलिस ने भाजपा की महा विजय संकल्प रैली से पहले ही घर के भीतर साथियों सहित नजर बंद कर दिया है।

सोमवार को हरियाणा के हिसार में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की जाने वाली महा विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भागीदारी को लेकर चौकन्ना हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

किसानों ने भाजपा की महाविजय संकल्प रैली में संबोधन के लिए आने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछने का ऐलान कर रखा है। इसी को देखते हुए पुलिस ने नारनौंद में किसान नेता बलवान लोहान, सुनील कुमार, जंगी लोहान, विशाल, कुली जांगड़ा तथा अन्य किसानों को बलवान लोहान के घर पर इकट्ठा होने की खबर के बाद मौके पर पहुंच कर सभी को घर के भीतर नजर बंद कर दिया है।Full View

नजर बंद किए गए किसान नेता एवं उनके साथियों की चौकसी के लिए थाना प्रभारी चंद्रभान के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। किसानों के नजर बंद होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होकर उनसे मिलने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। लेकिन इस दौरान घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें नजर बंद किए गए लोगों से मिलने नहीं दिया है।

Tags:    

Similar News