शुरू हुई कवायद- वोटर आईडी भी अब पैन कार्ड की तरह होंगे आधार से लिंक
अब वोटर आईडी कार्ड को भी पैन कार्ड की तरह आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज किया गया है।;
नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से पैन कार्ड की तरह अब मतदाता पहचान पत्र को भी आधार कार्ड से लिंक करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इस सिलसिले में अगले हफ्ते इलेक्शन कमिशन की ओर से विभिन्न विभागों के साथ अहम बैठक बुलाई गई है।
इलेक्शन कमिशन की ओर से चुनावी पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से अब वोटर आईडी कार्ड को भी पैन कार्ड की तरह आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज किया गया है।
पैन कार्ड की तरह अब मतदाता पहचान पत्र को भी आधार कार्ड से जोड़ने की योजना पर चुनाव आयोग द्वारा गंभीरता से काम किया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि इस बड़े मामले को लेकर इलेक्शन कमिशन की ओर से अगले हफ्ते अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय और आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआइडीएआइ के आला अधिकारियों को शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है।
इलेक्शन कमिशन की ओर से आरंभ की गई इस पहल का उद्देश्य फर्जी एवं डुप्लीकेट वोटर को चिन्हित कर मतदाता सूची को और अधिक साफ सुथरा बनाना है।