मोहम्मद शमी के बाद अब मौलाना की नजरें उनकी बेटी पर टेढ़ी

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अब मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर नाराजगी जताई है।;

Update: 2025-03-16 11:09 GMT

बरेली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उनकी बेटी के रंग खेलने को नाजायज करार दिया है। उन्होंने मोहम्मद शमी की बेटी के रंग खेलने को शरीयत के खिलाफ बताते हुए कहा है कि वह छोटी बच्ची है और अगर शरीयत को नहीं जानती है तो यह गुनाह नहीं है, लेकिन अगर वह समझदार है तथा उसके बावजूद उसने होली खेली है तो यह शरीयत के खिलाफ है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा चैंपियन ट्रॉफी-2025 के दौरान मैदान पर एनर्जी ड्रिंक लेने से पहले से ही खफा बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अब मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर नाराजगी जताई है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि मोहम्मद शमी की बेटी का होली के मौके पर रंग खेलना शरीयत के खिलाफ एवं पूरी तरह से नाजायज है।

उन्होंने कहा है कि अगर मोहम्मद शमी की बेटी शरियत को नहीं जानती है तथा वह छोटी बच्ची है और उसने नासमझी में होली खेली है तो यह गुनाह नहीं है। उन्होंने कहा है कि अगर मोहम्मद शमी की बेटी समझदार है और इसके बावजूद वह होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।

मौलाना ने कहा है कि होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्यौहार है, लेकिन मुसलमानों को रंग खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है तो वह गुनाह की श्रेणी में आता है।Full View

Tags:    

Similar News