विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
संजय किशन राव और दादा राव यादव राव केचे को भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।;
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए उनकी सूची जारी कर दी है।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पांच रिक्त सीटों पर होने वाले इलेक्शन के लिए तीन सीटों के उम्मीदवारों की सूची में संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशन राव और दादा राव यादव राव केचे को भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 17 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
यदि जरूरी हुआ तो 27 मार्च 2025 को मतदान कराया जाएगा, मतों की गिनती उसी दिन करते हुए इसके तुरंत बाद परिणाम डिक्लेयर कर दिए जाएंगे।