तेज रफ्तार ट्रक ने 65 वर्षीय साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला- लोगों ने...

हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।;

Update: 2025-03-16 11:12 GMT

बिजनौर। साइकिल पर सवार होकर जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर स्थिति को काबू में किया।

रविवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।

साइकिल सवार श्यामलाल जैसे ही बालावती रोड पर खिरनी गांव के पास पहुंचे तो उसी समय तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्याम लाल की मौके पर की मौत हो गई।

घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी, वैसे ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों को साथ लेकर वह मौके पर पहुंच गए और घटना के विरोध में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

जाम और बुजुर्ग की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News