पहली पत्नी के रहते Ex-MLA के बेटे ने रचाई दूसरी शादी-हुआ बखेडा
जनपद की सैदपुर विधानसभा से विधायक रहे राजनीतिज्ञ के बेटे ने पहली पत्नी के रहते चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली
गाजीपुर। जनपद की सैदपुर विधानसभा से विधायक रहे राजनीतिज्ञ के बेटे ने पहली पत्नी के रहते चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी को जब मामले का पता चला तो उसने धोखाधड़ी करके शादी रचाने वाले पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल लंका थाना क्षेत्र के गंगापुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली आरती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि भारत भूषण के साथ उसकी मुलाकात वर्ष 2013 के दौरान जौनपुर में एक नेटवर्किंग कंपनी की बैठक के दौरान हुई थी। बैठक खत्म हो जाने के बाद सैदपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजित प्रसाद यादव के बेटे भारत भूषण ने उसके साथ मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया। भारत भूषण ने इस दौरान बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी की मौत हो गई है। जिसके चलते वह आरती के साथ शादी करना चाहता है। भारत भूषण के लगातार शादी करने का आग्रह करते रहने पर दोनों ने वर्ष 2016 की 14 दिसंबर को कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में शादी कर ली। उस दौरान भारत भूषण के पिता जिंदा थे, शादी के बाद तकरीबन 15-20 दिन ससुराल में रहने पर उसके ससुर राजित यादव ने कहा कि तुम दोनों कहीं बाहर जाकर रहो, यहां पर हमें कुछ दिक्कतें हो रही है। इसके बाद दोनों पति पत्नी वाराणसी के लक्सा इलाके में मकान लेकर रहने लगे। शादी के तकरीबन 1 साल बाद आरती को पता लगा कि भारत भूषण की पहली पत्नी संध्या यादव जिंदा है। इसे लेकर जब आरती ने भारत भूषण के सामने नाराजगी जताई तो उसने कहा कि असलियत बताने पर भला तुम मेरे साथ शादी करने के लिए कहां तैयार होती। भारत भूषण ने बताया कि पहली पत्नी के साथ अदालत में उसका तलाक का मुकदमा विचाराधीन है। इसके बाद आरती और भारत भूषण के बीच अनबन हो गई। आरोप है कि वह आरती को प्रताड़ित करने लगा। मामला थाने तक पहुंचा तो भारत भूषण ने लिखा पढ़ी में समझौता किया कि वह अब ऐसा नहीं करेगा। थाने में समझौता होने के तकरीबन 1 सप्ताह बाद भारत भूषण घर छोड़कर चला गया और आरती के साथ संपर्क नहीं किया। लंका थाना प्रभारी वेदप्रकाश राय ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।