मुर्दे भी करेंगे मतदान- जिंदा मतदाता खोज रहे अपना नाम

ऐसे में लापरवाही के कारण तकरीबन 2 हजार से अधिक जीवित युवा अब अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे।;

Update: 2023-05-10 12:43 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 11 मई को होना है। मतदान के लिए वोटर पर्ची मतदाताओं के घर पहुंचा दी गई है। कई अनेक लोग ऐसे हैं जो इस दुनिया को छोड़कर कभी के जा चुके हैं, ऐसे लोगों की वोटर पर्ची घरों तक पहुंचाई गई है। जबकि अनेक जीवित लोग मतदाता लिस्ट में अपना नाम तलाश रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 11 मई यानी दिन बृहस्पतिवार को होना है। बागपत में भी दूसरे चरण में 11 मई को होने वाले वाले मतदान को शांति और निष्पक्षता के संपन्न कराने की प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई है। जिसके चलते मतदाताओं को वोटर पर्ची उनके घरों पर भिजवा दी गई है लेकिन जारी हुई मतदाता सूचियों में प्रशासन की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है। बीएलओ द्वारा अपना कारनामा करते हुए कई साल पहले इस दुनिया को छोड़कर जा चुके लोगों को मतदाता पर्ची में जिंदा दर्शा रखा है, जबकि अनेक लोग ऐसे हैं जो जीवित हैं लेकिन मतदाता पर्ची से उनके नाम तक गायब हैं।

ऐसे में लापरवाही के कारण तकरीबन 2 हजार से अधिक जीवित युवा अब अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे। बीएलओ की लापरवाही का यह मामला उस समय उजागर हुआ जब बीएलओ द्वारा लोगों के घरों में मतदाता पर्चियां उपलब्ध कराई गई। जब जीवित लोगों की वोटर पर्ची उनके घर नहीं पहुंची तो उन्होंने अपने नाम मतदाता सूचियों में तलाशे, जहां जीवित व्यक्तियों के नाम तो गायब मिले। लेकिन कभी के इस दुनिया को छोड़कर जा चुके लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज हुए मिले हैं। तहसील के चक्कर काट रहे मतदाताओं को अब अपनी वोट डालने का कोई रास्ता निकलता दिखाई नहीं दे रहा है।

Tags:    

Similar News