फिर कांपी धरती- जमीन हिलते ही फैली दहशत- घरों से बाहर निकले लोग

धरती के हिलते ही कंपन महसूस होने पर लोगों में दहशत फैल गई और जनहानि की आशंका में अपने घरों से बाहर निकल आए।

Update: 2023-03-24 06:10 GMT

नई दिल्ली। राजधानी और एनसीआर में आए भूकंप के बाद अब मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के हिलते ही कंपन महसूस होने पर लोगों में दहशत फैल गई और जनहानि की आशंका में अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश में सवेरे के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में होना बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि शुक्रवार को 10 बजकर 31 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। आज आए भूकंप के झटके हल्के दर्ज किए गए हैं। लेकिन लोगों ने भूकंप के इन झटकों को महसूस किया है। जिसके चलते दहशत में आए लोग अपने घरों मकानों व दुकानों से बाहर निकलकर सड़क और खुले मैदान पर आ गए थे।

Tags:    

Similar News