पेपर देकर लौट रहे चार छात्रों के लिए ई रिक्शा बन गई जान की दुश्मन
इसी दौरान सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।;
कानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा देकर वापस लौट रहे बाइक सवार स्टूडेंट के लिए सड़क पर जा रही ई रिक्शा जान की दुश्मन बन गई। ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक सड़क पर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुधवार को नौबस्ता पश्चिम का रहने वाला जीशान अपने साथी स्टूडेंट वीरपुर के सूरज, आशीष तथा राघव के साथ गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज से परीक्षा देने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान इस दौरान ई-रिक्शा भी अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से हादसे में जख्मी हुए स्टूडेंट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है।