डमी EVM मामला- तीन उद्धव शिवसेना समर्थक गिरफ्तार- बोले हम डरने...
डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना उद्धव के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
मुंबई। लोकसभा चुनाव- 2024 के पांचवें चरण के मतदान के अंतर्गत एक पोलिंग बूथ के पास कथित तौर पर डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना उद्धव के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। अरेस्ट किए गए उद्धव शिवसेना समर्थकों ने आरोप लगाया है कि यहां पर भाजपा का उम्मीदवार हार रहा है, इसलिए दबाव बनाने के लिए हमें अरेस्ट किया गया है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है।
सोमवार को मुंबई पुलिस ने लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत हो रहे पांचवें चरण के मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ के पास कथित तौर पर डमी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लगाने के आरोप में शिवसेना उद्धव के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किए जाने को लेकर सुनील राउत ने कहा है कि जो लोग वोट डालना नहीं जानते हैं, उन्हें बताने के लिए यह डमी ईवीएम मतदान केंद्र से 100 मीटर से अधिक की दूरी पर लगाई गई थी। लेकिन पुलिस को हमारी मतदाताओं को जागरूक करने वाली यह कवायत पसंद नहीं आई है। जिसके चलते पार्टी के तीन कार्यकर्ता अरेस्ट किए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को अच्छी तरह जानती है कि यहां पर उसका उम्मीदवार जीतने वाला नहीं है, इसलिए हमारे ऊपर दबाव बनाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की अरेस्टिंग की जा रही है। लेकिन हम पुलिसिया कार्यवाही से डरने वाले नहीं है।