लगातार दूसरे दिन ड्रोन हमला- एक और महिला हुई घायल- हमले से चीख पुकार
मणिपुर में लगी हिंसा की आग बुझती नहीं दिख रही है। हिंसा का सहारा ले रहे उग्रवादियों ने लगातार दूसरे दिन ड्रोन से हमला किया है।
इंफाल। मणिपुर में लगी हिंसा की आग बुझती नहीं दिख रही है। हिंसा का सहारा ले रहे उग्रवादियों ने लगातार दूसरे दिन ड्रोन से हमला किया है। इस दौरान पहाड़ की चोटी से भी अंधाधुंध फायरिंग की गई है। उग्रवादियों की गोलीबारी का जवाब सुरक्षा बलों ने दिया है। ड्रोन अटैक में घायल हुई 23 वर्षीय महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मणिपुर के इंफाल जनपद के पश्चिमी हिस्से में उग्रवादियों द्वारा लगातार दूसरे दिन ड्रोन से हमले किए जाने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हिंसा का सहारा ले रहे उग्रवादियों ने सेजम चिरांग गांव की पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने के बाद नीचे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की उग्रवादियों द्वारा चलाई गई गोलियों का जवाब सुरक्षा बलों ने दिया, जिसके चलते उग्रवादी भागने को मजबूर हुए। इस ड्रोन अटैक में घायल हुई 23 साल की महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिन भी उग्रवादियों द्वारा किए गए ड्रोन हमले एवं गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में 13 साल की बच्ची और एक पुलिस अधिकारी समेत 9 लोग घायल हुए थे।