चुनाव से पहले छापे की डोज- सोम ग्रुप के ठिकानों पर आईटी की रेड
विधानसभा चुनाव से पहले छापे की डोज देते हुए आयकर विभाग की टीमों ने सोम ग्रुप के मालिक के यहां छापामार कार्यवाही की।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले छापे की डोज देते हुए आयकर विभाग की टीमों ने सोम ग्रुप के मालिक के यहां छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोम ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी के आरोप में एक साथ छापामार कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को आयकर विभाग की टीमों ने मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी भोपाल के सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ स्थित ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है। भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई स्थानों पर आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी के मामले को लेकर एक साथ कार्यवाही करने में जुटी हुई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सोम ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची आयकर विभाग की टीम में मुंबई और इंदौर के अफसर शामिल है। भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर और रायसेन में सोम ग्रुप के ठिकानों पर आज सवेरे शुरू की गई कार्यवाही का काम अभी तक चल रहा है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी आयकर विभाग की टीम छापामार कार्यवाही करते हुए टैक्स चोरी के मामलों की जांच कर रही है