पार्क में खेलते बच्चे पर डॉग अटैक- कई घंटे तक हंगामा- मालकिन पर FIR
सोसायटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस कुत्ता मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
गाजियाबाद। सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए कुत्ते ने पार्क में खेल रहे बच्चों पर हमला बोल दिया। कुत्ते के काटने से एक बच्चा जमीन पर गिर गया और उसका घुटना भी चोटिल हो गया। इस घटना के बाद जब बालक के परिजन कुत्ता मालकिन के पास अपनी आपत्ति दर्ज करने पहुंचे तो उसने उल्टे पीडित परिजनों को लताड लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। घंटों तक हुए बवाल के मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सोसायटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस कुत्ता मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
शुक्रवार को डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया है कि सोसाइटी में रहने वाले हिमांशु शर्मा का बेटा स्वास्तिक शर्मा अन्य बच्चों के साथ सेंट्रल पार्क में खेलने के लिए गया था। उसी समय वहां पर मौजूद कुत्ते ने बच्चों पर हमला बोल दिया। चपेट में आए स्वास्तिक के पैर में कई स्थानों पर कुत्ते ने हमला कर काट लिया।
परिजनों की ओर से डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली गई। पुलिस को साथ लेकर समिति के लोग जब कुत्ता मालकिन के पास पहुंचे तो महिला ने समिति के लोगों से अभद्रता करते हुए उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। घंटे तक होते रहे बवाल के बाद समिति के तकरीबन आधा सैकड़ा लोग इकट्ठा होकर थाना नंदग्राम पहुंचे और कुत्ता मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि राजनगर एक्सटेंशन समेत महानगर के अन्य कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने सुरक्षा के नाम पर खतरनाक कुत्ते पाल रखे हैं। सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए यह कुत्ते अब लोगों की जान के दुश्मन बन रहे हैं।