डीएम का प्रशासनिक फेरबदल- बदले चार उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र
इस फूरबदल से प्रशासनिक कार्यों में उन्हें नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।;
कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की ओर से किए गए बड़े प्रशासनिक फेर बदल के अंतर्गत जनपद के चार उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की ओर से प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के तहत तमकुहीराज, कप्तानगंज, हाटा एवं खड्डा तहसील के एसडीएम बदल दिए गए हैं।
जिलाधिकारी की ओर से किए गए फेरबदल के अंतर्गत तमकुहीराज के उप जिलाधिकारी विकास चंद को अब कप्तानगंज तहसील का प्रभार सौंपा गया है।
कप्तानगंज के उप जिला अधिकारी योगेश्वर सिंह को यहां से हटाकर अब हाटा तहसील में स्थानांतरित किया गया है। हाटा के मौजूदा एसडीएम प्रभाकर सिंह को यहां से हटाकर अब उन्हें खड्डा तहसील का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। खड्डा के मौजूदा एसडीम ऋषभ पुंडीर को तमकुहीराज तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि यह सभी तबादले नियमानुसार और स्थापित प्रक्रिया के अंतर्गत किए गए हैं। इस फूरबदल से प्रशासनिक कार्यों में उन्हें नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।