टूटा कोहरे का कहर- आपस में टकराई पांच गाड़ियां- मौके पर कांच ही कांच

पांच गाड़ियों के आपस में टकराने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।;

Update: 2025-01-11 10:08 GMT

भदोही। कोहरे की वजह से हुए भयंकर हादसे में सड़क से होती हुई अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही पांच गाड़ियां आपस में एक-एक करके टकरा गई। गाड़ियों के टकराने से हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग भीतर तक हिल गए। गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में कोई जान नहीं गई है।

शनिवार को जनपद के गोपीगंज इलाके में हुए एक बड़े हादसे में सड़क से होकर जा रहे ट्रक को पीछे आ रहे दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी।

हादसे को लेकर आसपास के लोगों के मौके पर भीड़ लग गई। इस दौरान पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों को मौके पर जमा हुई भीड ने रुकने का इशारा भी किया, लेकिन वातावरण में कोहरा इतना अधिक था कि स्थानीय लोगों द्वारा किया गया इशारा गाड़ियों के ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया।

परिणाम स्वरुप आपस में टकराए दोनों ट्रकों से एक मैजिक गाड़ी आकर भिड गई। इसके बाद दो अन्य कार भी पहले से आपस में टकराए वाहनों से भिड़ गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। पांच गाड़ियों के आपस में टकराने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटवा कर अलग किया और रास्ते को सुचारू कराया। हादसे के दौरान मौके पर चारों तरफ कांच की कांच बिखर गया था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।Full View

Tags:    

Similar News