दो कारों के बीच आमने सामने की टक्कर- एक की मौत- ड्राइवर फरार

दुर्घटना हुई ग्रस्त गाड़ियों को जांच पड़ताल कर देखा तो एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।;

Update: 2025-01-11 10:25 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हुई दो कारों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई है। दूसरी गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके में अपनी अपनी मंजिल की तरफ दौड़ रही दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दो गाड़ियों के टकराते ही हुई जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर मौके की तरफ दौड़े लोगों को देखकर एक गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना हुई ग्रस्त गाड़ियों को जांच पड़ताल कर देखा तो एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई गाड़ियों में ड्राइवरों के अलावा कोई और नहीं था।Full View

Tags:    

Similar News