AAP ने BJP नेता को गढ़ में दी पटखनी- कैप्टन के पटियाला में AAP का मेयर
इसके बाद से ही साफ हो गया था कि पटियाला के मेयर का पद भी अब आम आदमी पार्टी को ही हासिल होगा।;
पटियाला। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को उनके ही गढ़ में बड़ी चुनौती देते हुए आम आदमी पार्टी ने मेयर का पद कब्जा लिया है। पहली बार आम आदमी पार्टी को पटियाला में जीत नसीब हुई है।
पंजाब के चीफ मिनिस्टर रहे कैप्टन अमरेंद्र सिंह का गढ़ कहे जाने वाले पटियाला में आम आदमी पार्टी के पार्षद कुंदन गोगिया को मेयर चुना गया है। वह शहर के सातवें मेयर चुने गए हैं।
नगर निगम के पार्षदों के बीच मेयर के चुनाव को लेकर कराए गए मतदान में आम आदमी पार्टी के नेता कुंदन गोगिया को मेयर पद पर जीत हासिल हुई है। पटियाला का मेयर चुना जाना आम आदमी पार्टी के लिए इसलिए भी प्रतिष्ठा का विषय है क्योंकि पटियाला की स्थानीय राजनीति में पहली बार आम आदमी पार्टी के किसी पार्षद को पटियाला का मेयर चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने हुए स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल करते हुए पटियाला के साठ नगर निगम वार्डों में से 43 में जीत हासिल की थी।
इसके बाद से ही साफ हो गया था कि पटियाला के मेयर का पद भी अब आम आदमी पार्टी को ही हासिल होगा।