बोले डिप्टी सीएम- BJP कर रही इमोशनल ब्लैकमेल- कांग्रेस लड़ रही जनता...

मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने लोकसभा चुनाव-2024 के मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला।

Update: 2024-05-16 09:20 GMT

लखनऊ। कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी पब्लिक को इमोशनली ब्लैकमेल कर रही है, जबकि कांग्रेस जनता के मुद्दों की लड़ाई के लिए मैदान में उतरी है।

बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने लोकसभा चुनाव-2024 के मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला।

कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कहा बीजेपी ने तोड़ने का काम किया है और हमने जोड़ने का। शिव कुमार ने कहा कि बीजेपी इमोशनल मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है और कांग्रेस बेरोजगारी पर जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में सक्रिय है और देश की जनता के लिए विभिन्न योजनाएं लाई है। केंद्र में सरकार बनने पर पार्टी के घोषणा पत्र में कही गई बातों को हर हालत में पूरा किया जाएगा।

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर है। किसानों को उनके उत्पाद के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। जब प्रियंका गांधी राहुल गांधी बेंगलुरु आए थे तब हमने दूसरी न्याय गारंटी की बात रखी। इसके बाद देशभर में राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान सभी से मिलकर उनकी समस्याओं को नजदीक से देखा। प्रेस वार्ता के दौरान कर्नाटक की डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने दावा किया है कि इस बार गठबंधन सरकार के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे और सीपी राय मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News