हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मौत-शव अस्पताल में छोड़ भागी पुलिस

हिरासत में लिए गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई।

Update: 2021-07-28 05:15 GMT

संत कबीर नगर। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। परिवारजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री के जरिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी मरे व्यक्ति के शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डीएम और एसपी व अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में मामले की जानकारी ली। डीएम और एसपी ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर मामले की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।

जिला अस्पताल में देर रात बखिरा पुलिस एक व्यक्ति को लेकर पहुंची। जिसे देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम वहां से फरार हो गई। काफी देर तक मृतक के बारे में कोई भी जानकारी न मिलने पर चिकित्सकों ने कोतवाली पुलिस को मेमो भेजकर घटना से अवगत कराया। मामले की जानकारी होने के बाद सभी के हाथ पांव फूल गए। सूचना के बाद डीएम व एसपी समेत जिले के अन्य अधिकारी अस्पताल के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही बखिरा एसओ मनोज कुमार सिंह ने वहां पहुंच कर शव के बारे में चिकित्सकों को जानकारी दी।

रात में ही जिला अस्पताल इमरजेंसी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। डीएम और एसपी ने घटना के बारे में परिजन व अन्य लोगों से जानकारी ली। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि परिजनों से बातचीत की गई है। इस मामले में वृहद जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि परिजनों का बयान लिया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी

Tags:    

Similar News