डर के आगे जीत के लिए युवतियों का खतरनाक स्टंट- इनाम के बजाय मिला चालान

18000 हजार रूपये के जुर्माने का भारी भरकम चालाल हाथ में आते ही कार मालिक के बुरी तरह से होश उड़े हुए हैं।

Update: 2023-05-22 09:05 GMT

अयोध्या। चलती कार पर रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने वाली युवतियों को पुलिस ने इनाम देने की वजह दोनों को अपनी एवं अन्य की जान जोखिम में डालने के जुर्म में हजारों रुपए का चालान काटकर हाथ में थमाया है। भारी भरकम चालान का पर्चा देख अब दोनों युवतियों के होश उड़ गए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। भोजपुरी गाने पर जोरदार स्टंट करते हुए खुद के जीवन के साथ अन्य की जिंदगी को संकट में डालकर रील्स बना रही दोनों युवतियों के वीडियो को देखकर लोगों में भारी गहमागहमी हो रही है।


यह मामला जब शासन और प्रशासन के पास तक पहुंचा तो वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस चलती स्विफ्ट डिजायर कार पर बैठकर स्टंट करने के बाद नौ दो ग्यारह हुई युवतियों की तलाश कर कार के नंबर आदि का पता लगाया गया। वाहन संख्या यूपी 42 एपी 1974 के मालिक दीनदयाल मिश्रा के नाम यातायात पुलिस की ओर से अब 18000 रूपये का चालान काटकर थमाया गया है। 18000 हजार रूपये के जुर्माने का भारी भरकम चालाल हाथ में आते ही कार मालिक के बुरी तरह से होश उड़े हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News