मिलिट्री स्टेशन पर दनादन फायरिंग- मारे गए चार लोग

मारे गए लोगों के संबंध में अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मारे गए लोग सेना के जवान हैं अथवा आम नागरिक।

Update: 2023-04-12 04:57 GMT

चंडीगढ़। बठिंडा स्थित मिलिट्री के स्टेशन पर हुई दनादन फायरिंग की चपेट में आकर 4 लोग मारे गए हैं। फायरिंग की इस वारदात में मारे गए लोगों के संबंध में अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मारे गए लोग सेना के जवान हैं अथवा आम नागरिक।

बुधवार को पंजाब के बठिंडा में स्थित मिलिट्री स्टेशन के भीतर दनादन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। सेना की ओर से बताया गया है कि बठिंडा में हुए इस हमले में 4 लोग मारे गए हैं। आर्मी की ओर से बताया गया है कि यह फायरिंग ऑफीसर्स मैस के भीतर तड़के तकरीबन 4 बजकर 35 मिनट पर अंजाम दी गई है।

मिलिट्री स्टेशन में हुई इस फायरिंग के बाद सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और पूरे इलाके की नाकेबंदी करते हुए उसे सील कर दिया गया है। आर्मी की ओर से अभी तक इसे आतंकवादी हमला नहीं बताया गया है, लेकिन आतंकवादी घटना होने की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। आर्मी स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग की घटना में मारे गए लोग सेना के जवान है अथवा आम नागरिक? यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है।

Tags:    

Similar News