नूंह में कर्फ्यू-पलवल गुरुग्राम व नूंह में तनाव- इंटरनेट आज भी बंद
ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की घटनाओं को थामने के लिए हरियाणा के नूंह में लगाया गया कर्फ्यू अभी तक जारी है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की घटनाओं को थामने के लिए हरियाणा के नूंह में लगाया गया कर्फ्यू अभी तक जारी है। इंटरनेट सेवाएं भी अभी तक बहाल नहीं की गई है। आसपास के 9 जनपदों में लागू की गई धारा 144 के चलते पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। आने-जाने के रास्तों पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बल कड़ी पूछताछ के बाद लोगों को इधर से उधर जाने दे रहे हैं।
बुधवार को भी हरियाणा के नूंह मेवात में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा और बवाल के बाद अभी तक भी तनाव बना हुआ है। एहतियात के तौर पर अभी कर्फ्यू को लागू रखा गया है। हालाकि नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है, लेकिन आसपास के जनपदों में हिंसक घटनाओं की बढ़ रही वारदातें लोगों की चिंता में इजाफा कर रही है। पलवल, गुरुग्राम और नूंह जनपद में अभी तक तनाव बना हुआ है। उधर महेंद्रगढ़, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, झज्जर, पलवल और गुरुग्राम आदि जनपदों में धारा 144 लागू करते हुए पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने चप्पे-चप्पे पर अपना मोर्चा थाम रखा है।
इंटरनेट सेवाएं जो हिंसा के बाद 4 जनपदों में बंद कर दी गई थी वह अभी तक बहाल नहीं की गई है। मंगलवार की देर रात तक गुरुग्राम एवं पलवल के कई स्थानों पर आगजनी किए जाने की घटनाओं से लोगों में भारी चिंता बनी हुई है। बुधवार को कई जगह सुरक्षाबलों ने सवेरे के समय लोगों में विश्वास लौटाने के लिए फ्लैग मार्च किया है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार की देर रात बताया है कि अभी तक हरियाणा के नूंह एवं अन्य जनपदों में हुई हिंसा की घटनाओं की बाबत 44 एफ आई आर दर्ज की गई है। 70 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।