सीआरपीएफ जवान ने खुद के सर्विस रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या
मृत जवान राकेश ताडोकी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ के कोसरोंडा में 33 बीएन कैंप में तैनात था।;
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने बुधवार को खुद के सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृत जवान राकेश कुमार मेरठ, उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। उसका शव अंतागढ़ लाया जा रहा है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसकी पुष्टि अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने भी की। मृत जवान राकेश ताडोकी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ के कोसरोंडा में 33 बीएन कैंप में तैनात था।
जगदलपुर, कांकेर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, तथा घटना के आसपास की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।