ड्रोन हमलों के खिलाफ सड़क पर उतरी भीड़-पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हमलों के विरोध में हजारों की भीड़ देर रात सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए निकल पड़ी।
इंफाल। राज्य में फैली हिंसा की घटनाओं में ड्रोन का सहारा लेते हुए किए जा रहे हमलों के विरोध में हजारों की भीड़ देर रात सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए निकल पड़ी। 3 किलोमीटर का मार्च कर प्रदर्शनकारी जब राजभवन और मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए तो सकपकाई पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीजीपी को पद से हटाने की डिमांड की।
मणिपुर के इंफाल में हाल ही में हुई ड्रोन हमलों की घटनाओं के विरोध में रविवार की देर रात हजारों लोगों की भीड़ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर निकल पड़ी। किशमपट के टिडिम रोड पर तकरीबन 3 किलोमीटर मार्च करते हुए भारी भीड़ राज भवन और मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गई।
मौके पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने इस भारी भीड़ को बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद भी जब भीड़ आगे की तरफ बढ़ती रही तो प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे गए। इससे खफा हुए प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि ड्रोन से किये जा रहे हमलों को रोकने में राज्य सरकार और पुलिस पूरी तरह से विफल रही है, इसलिए डीजीपी को उनके पद से हटाया जाना चाहिए।