राधा अष्टमी पर बरसाना में उमड़ी भीड़- मेला क्षेत्र से बाहर दो लोगों मौत
राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में शामिल दो लोगों की सुदामा चौक पर मौत हो गई है।
मथुरा। राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में राधे रानी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पड़ी। उधर मेला क्षेत्र से बाहर 60 वर्षीय एक महिला एवं चबूतरे पर बैठे 75 वर्षीय व्यक्ति का शुगर लेवल बढ़ाने की वजह से मौत हो गई है।
शनिवार को राधा अष्टमी के मौके पर सवेरे 4:00 बजे राधा का जन्मोत्सव हुआ। इस दौरान पूरा बरसाना रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से भरा हुआ था। मंदिर के कपाट खुलते ही रात से दर्शन पूजन के इंतजार में लगी भीड़ राधे रानी के दर्शन के लिए उमड पड़ी। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से फोर्स के भारी इंतजाम किए गए थे।
बरसाने में राधे रानी के पूजन दर्शन के लिए अपने परिजनों के साथ ए 60 वर्षीय महिला का अचानक से शुगर लेवल 500 से ऊपर चला गया मामले का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन के अवसरों ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आते हुए बीमार हुई महिला को अस्पताल भिजवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई उधर एक पुरुष श्रद्धालु जो मंदिर परिसर और दर्शन क्षेत्र से बाहर बने एक चबूतरे पर बैठा हुआ था अचानक से उसकी भी तबियत बिगड़ गई मौके पर मौजूद पुलिस श्रद्धालुओं को अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपना बयान जारी कर आम जनमानस से कहा है की मंदिर परिसर अथवा दर्शन क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भगदड़ या भीड़ के दबाव से किसी की मौत नहीं हुई है जबकि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत होना प्रसारित किया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है।
महिला की पहचान इलाहाबाद के गांव पीरगंज की तंबाकू वाली गली की रहने वाली 60 वर्षीय राजमणि रानी के रूप में हुई है। जबकि 70 वर्षीय पुरुष की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच करने वाले चिकित्सकों ने बताया है कि दोनों डायबिटीज के मरीज थे। राजमणि रानी अपने परिवार के साथ राधा अष्टमी के मौके पर राधा रानी के दर्शन करने के लिए बरसाना आई थी।