19.95 लाख की लागत तैयार महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति में दरार- जांच....

मूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए नुकसान की उससे वसूली की जाएगी।

Update: 2024-10-04 07:18 GMT

चित्रकूट। राज्य सरकार की ओर से 19.95 लाख रुपए की लागत से गांव लालापुर में निर्मित कराई गई महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति में दरार आ गई है। लीपा पोती करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।

जनपद चित्रकूट के लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में सरकार की ओर से स्थापित कराई गई 12.5 फीट ऊंची महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति में दरार आने से हड़कंप मच गया है।

19.95 लाख रुपए की लागत से तैयार कराई गई वाल्मीकि की मूर्ति के मामले को लेकर लीपा पोती करने के मामले को प्रशासन गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी की ओर से शासन को लिखी गई चिट्ठी के बाद अब राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक द्वारा निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई गई है।

निदेशक की ओर से निर्देश दिए गए कि यदि जल्द मूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए नुकसान की उससे वसूली की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब वाल्मीकि जयंती के मौके पर महर्षि वाल्मीकि आश्रम में आए थे तो उन्होंने हवन पूजन के साथ यहां पर पर्यटन विकास के कार्यों की यहां आधारशिला रखी थी।

उसी समय से आश्रम में काम चल रहा है, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति में दरार आ गई है।Full View

Tags:    

Similar News